upcoming tata electric cars in india : इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में टाटा मोटर्स का दबदबा है। टाटा मोटर्स वर्तमान में भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अग्रणी है। ईवी सेगमेंट में टाटा कंपनी की हिस्सेदारी 70% से ज्यादा है। टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग इसलिए बढ़ी क्योंकि उसने शुरुआत से ही इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनानी शुरू कर दी और कम कीमत पर लंबी रेंज वाली कारें तैयार कीं। फिलहाल टाटा मोटर्स भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली कंपनी है। टाटा कंपनी आने वाले महीनों में कुछ और शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने जा रही है। आइये उस पर आते हैं।
ये भी पढे : 140 KM की रेंज और किमत भी बजेट में; अब आयेगा असली मजा
टाटा कंपनी की 5-स्टार सेफ्टी कार पंच फिलहाल केवल पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध है। लोकप्रिय मांग के अनुसार यह कार जल्द ही इलेक्ट्रिक वर्जन में नजर आएगी। लॉन्चिंग के बाद से अब तक इस कार ने जबरदस्त लोकप्रियता और मांग हासिल की है। आखिरकार कंपनी ने इस कार को इलेक्ट्रिक में लाने का फैसला किया है। मालूम हो कि इस कार का काम भी शुरू हो चुका है. हम इस कार को इस साल के अंत तक भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए देख सकते हैं।
टाटा कंपनी की बेहद लोकप्रिय नेक्सॉन फिलहाल पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध है। अब यह कार इलेक्ट्रिक भी आएगी। नेक्सन को टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में जाना जाता है। अपने दमदार इंजन, शानदार लुक और बजट कीमत की वजह से इस कार ने कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली। इस कार की सेफ्टी रेटिंग भी 5 स्टार है। साथ ही इस कार में कई हाईटेक फीचर्स भी हैं।
जरूर पढे : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की OLA की बोलती बंद; बुलेट जितनी है पॉवरफुल
प्रीमियम और शानदार हैरियर इलेक्ट्रिक फॉर्म में भी नजर आएगी। एसयूवी सेगमेंट में इस कार की जबरदस्त डिमांड है। कई नेता, नेता, मशहूर हस्तियां, अभिनेता टाटा हैरियर खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी एक शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो भारत में हैरियर से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )