Volkswagen Tayron : भारत में अब सभी कारों का मुकाबला है लेकिन टोयोटा कंपनी की इनोवा और फॉर्च्यूनर का कोई मुकाबला नहीं है। कई कंपनियों ने इन दोनों कारों को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन असफल रहीं। फुल साइज और मस्कुलर एसयूवी में आज भी इनोवा और फॉर्च्यूनर का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। इन दोनों कारों की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन अब सबसे मशहूर टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देनेवाली कार मार्केट में आयेगी। फॉक्सवैगन कंपनी जल्द ही एक दमदार एसयूवी लॉन्च करने जा रही है।
Volkswagen कंपनी ने अब एक नई कार की घोषणा की है। इस एसयूवी का नाम टेरॉन होगा। यह कार भारत के बाहर टिगुआन के नाम से बेची जाएगी। यह कार 2 विकल्पों 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश की जाएगी। 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की पेशकश की जाएगी। हालांकि भारत में यह कार पेट्रोल वर्जन में लॉन्च हो सकती है। अनुमान है कि यह कार 2025 में लॉन्च हो सकती है।
जरूर पढे : लॉन्च से पहले लीक हुई महिंद्रा थार 5 डोर की तस्वीरें; देखो, कैसा है जलवा
Volkswagen Tayron इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी आएगी। इलेक्ट्रिक वेरिएंट में 19.7 kWh की पावरफुल बैटरी होगी, जो कार को 100 किमी की रेंज देगी। यह कार 5 सीटर और 7 सीटर 2 वर्जन में पेश की जाएगी। इस कार का नया डिजाइन सामने आ गया है। इस कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा। अमेरिका में इस कार को टिगुआन नाम से रिप्लेस किया जाएगा।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )