Hyundai Staria : भारतीय ऑटो बाजार में इस समय तरह-तरह की लग्जरी गाड़ियां दस्तक दे रही हैं। कई सालों तक कोई भी कार टोयोटा की इनोवा कार का मुकाबला नहीं कर पाई। तभी किआ कार्निवल ने प्रवेश किया और इनोवा ने टक्कर दी। अब इन दोनों कारों को झटका देने के लिए हुंडई बाजार में एक बेहद दमदार कार लेकर आई है। खास बात यह है कि इस कार में इतनी जगह है कि इसमें 11 लोग आराम से बैठ सकते हैं। बड़े परिवारों के लिए डिजाइन की गई यह लग्जरी कार अगले कुछ दिनों में बाजार में आ सकती है।
ये भी पढे : 5 सीटर कार की कीमत में मिल रही है 7 सीटर एसयुवी; सस्ती भी, बढ़िया भी
इस कार का नाम Hyundai Staria है और कहा जा रहा है कि यह मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकती है। इस कार के भारतीय बाजार में आने से टोयोटा इनोवा और किआ कार्निवल की बिक्री पर बड़ा असर पड़ सकता है। इस कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंफो क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई हाईटेक फीचर्स दिए जाएंगे और 8-स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
जरूर पढे : अर्टिगा और कैरेंस की बढ़ेगी मुश्किल! जल्द लॉन्च होगी रेनॉल्ट की शानदार 7-सीटर कार
इस Hyundai Staria कार की कीमत 20-22 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह कार 8-10 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। कंपनी ने अभी तक माइलेज और कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार बेहद शानदार है। इस कार की एंट्री के साथ ही लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में एक और बेहतरीन विकल्प की एंट्री हो जाएगी। यह कार भारत में जनवरी 2024 के बीच लॉन्च हो सकती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )