Tata : टाटा ग्रुप की कंपनी हमेशा देश के बारे में सोचती आ रही है। टाटा ग्रुप देश हित को ध्यान में रखते हुए हमेशा देश में अलग-अलग उत्पाद लेकर आया है। टाटा ग्रुप इस समय देश की सबसे ज्यादा चैरिटी करनेवाली कंपनी है। टाटा ग्रुप ने टाटा मोटर्स के जरिए देश में कई चीजें लाईं। देश की सबसे सुरक्षित कार सबसे पहले टाटा मोटर्स ने बनाई थी। पहली घरेलू इलेक्ट्रिक कार टाटा मोटर्स ने बनाई थी। टाटा मोटर्स ने पहली बार कम कीमत पर सबसे प्रीमियम फीचर्स की पेशकश की है। अब टाटा ने अपने कुछ ट्रक लॉन्च किए हैं। टाटा मोटर्स ने इस ट्रक में एक ऐसा फीचर दिया है, जो जान बचाएगा और दुर्घटनाओं को कम करेगा।
कुछ महीने पहले टाटा कंपनी ने अपने सीएनजी ट्रक लॉन्च किए थे। सिग्ना सीरीज के ये सभी ट्रक बेहतरीन परफॉर्मर हैं। अब टाटा ने इन सभी ट्रकों में ‘सायरन फीचर’ दिया है। इस ‘सायरन फीचर’ की वजह से अब दुर्घटनाएं कम होंगी और कई लोगों की जान बच सकेगी। अगर इस ट्रक में सफर कर रहा ड्राइवर दिन या रात में कभी भी सोता हुआ नजर आएगा तो ट्रक में लगे सायरन अपने आप बजने लगेंगे। तेज सायरन इस चालक को ठीक से जगा देगा। यह ‘सायरन फीचर’ अब तक कई महंगी कारों में नहीं दिया जाता है।
यह भी पढे : Fortuner, Thar और Scorpio को बटोरना होगा बोरिया-बिस्तर; नए अवतार में आ रही है बोलेरो 2023
यह एक जबरदस्त फिचर निश्चित रूप से इन ट्रकों की बिक्री बढ़ाएगा। एलपीटी 1918, सिग्ना 2818 और एलपीटी 2818 जैसे कई मॉडल लॉन्च किए गए हैं और इन सभी ट्रकों में प्रीमियम ‘सायरन फीचर’ है। टाटा मोटर्स वर्तमान परिदृश्य में एकमात्र भारतीय कंपनी होगी जो हर ग्राहक के जीवन की परवाह करती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)