Ducati Monster : स्पोर्ट बाइक का क्रेज इस समय पूरे देश में देखने को मिल रहा है। कई युवा छात्र स्पोर्ट बाइक की मांग कर रहे हैं। ऐसे में रॉयल एनफील्ड और कावासाकी को तगड़ा झटका देने के लिए डुकाटी अब अपनी दमदार बाइक लॉन्च कर रही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि डुकाटी मॉन्स्टर एसपी Ducati Monster SP बाइक अब भारत में लॉन्च की जा रही है।
अपने स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन की वजह से इस कार की अच्छी डिमांड हो रही है। स्टाइल कि बात करे तो, इस बाईक में एलईडी डीआरएल के साथ एक प्रोजेक्टर-हेडलाइट, एक कॉम्पैक्ट फ्लाई-स्क्रीन, फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, एक साइड-स्लंग ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट और 17-इंच के अलॉय व्हील्स शामिल हैं। तीन राइड मोड है, जिसमें स्पोर्ट, रोड और वेट शामिल है।
इसके साथ में cornering ABS, traction control, wheelie control, power modes ऐसे कई सारे हायटेक फीचर्स दिये है। इस बाईक में रेड-ब्लैक ड्यूल-टोन पेंट स्कीम दि गई है। इस बाईक कि किमत 12 से 15 लाख के बीच होगी। BMW F 900 XR, Triumph Bonneville Bobber, Kawasaki Ninja 1000, Harley Davidson Iron 883 ऐसे सभी बाईक्स से Ducati Monster SP टक्कर लेगी।
नीचे क्लिक के Ducati Monster SP कि फोटोज देखे
यहां क्लिक कर के इमेजेस देखे
यह भी पढे : Fortuner, Thar और Scorpio को बटोरना होगा बोरिया-बिस्तर; नए अवतार में आ रही है बोलेरो 2023
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)