Honda Activa 6G यह होंडा कंपनी (HMSI) द्वारा निर्मित एक लोकप्रिय स्कूटर है। यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से एक है। कंपनी एक्टिवा 6G का नाम बदलनेवाली है। इसकी बैजिंग चेंज की जाएगी सिर्फ Activa की ही बैजिंग मिलेगीl 2023 में एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकनेवाली स्कूटर है l कंपनी ने 2023 में 21,49,658 यूनिट की बिक्री की थी l Activa 6G के सिर्फ बैज को बदल दिया जाएगा l इसके फीचर्स और इंजन वही रह्नेवाला है l
किन फीचर्स के साथ आता है Honda Activa 6G ?
Activa 6G में 109.51cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 8,000 rpm पर 7.79 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm का पीक टॉर्क देता है। इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और स्कूटर की अधिकतम गति 85 किमी/घंटा होने का दावा कंपनी ने किया है। यह दो वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड और डीलक्स में उपलब्ध है l
यह भी पढे : 7 सीटर वैगनआर ‘इस’ महीने में लॉन्च होगी; देखें, कैसा है नया लुक
Activa 6G में एक बाहरी फ्यूल फिलर कैप, एक साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, एक टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया डिज़ाइन किया गया LED हेडलैम्प शामिल हैं। यह होंडा के कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) और एक वैकल्पिक फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है। इस स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 91,152 हजार हैl
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :-https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)