government of india : भारत ने दुनिया के कई विकसित देशों को पीछे छोडते हुए सड़क निर्माण में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 100 घंटे में 100 किमी की सड़क बनाई है। जो अमेरिका, चीन और जापान नहीं कर सके वो भारत ने कर दिखाया है। भारत में गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे के बीच एनएच 34 पर 100 घंटे में 100 किमी की सड़क बनाई है। 15 मई सुबह 10 बजे से लेकर 19 मई दोपहर 2 बजे तक यानी 100 घंटे में 112 किलोमीटर हाईवे बनाकर यह रेकॉर्ड बनाया है।
लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप ने सिर्फ 100 घंटे में 100 किमी नई सड़क बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इतना ही नहीं लार्सन एंड टुब्रो ने 2000 मजदूरों को 24 घंटे काम पर लगाकर 100 घंटे में 100 किमी सड़क बनाकर 75 घंटे में 75 किमी का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इस टीम को बधाई दी है।
यह जरूर पढे : आखिरकार Tata Nano Electric 2023 आ ही गयी; देखिए, कैसा है लुक और कितना है माइलेज
यह भी पढे : 5 लाख में BMW X3; 250 kmph टॉप स्पीड और 8 गियर वाली ‘सुपरफास्ट’ SUV
इस एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए कोल्ड सेन्ट्रल प्लांट रिसायकलिंग टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसे कार्बन उत्सर्जन कम करने मे मदत होगी। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा की यह मार्ग औद्योगिक क्षेत्र , कृषी क्षेत्र को जोडने का काम करेगा। साथ ही व्यापार के लिए भी यह महत्वपूर्ण साबित होगा। पंतप्रधान नरेंद्र मोदी ने भी इस काम की प्रशंसा की है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )