Toyota Mirai : इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में फिलहाल 2 तरह की कारों का निर्माण होता है। जिनमें से कुछ PURE ELECTRIC होती हैं और कुछ कारें इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन से भी चलती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही हाइब्रिड कार के बारे में बताने जा रहे हैं। खास बात यह है कि, यह कार कई नेताओं, सेलिब्रिटीज, क्रिकेटरों की पसंदीदा है। और एक खास बात यह है कि, इस कार को टोयोटा जैसी लोकप्रिय कंपनी बनाती है।
फिलहाल भारत में टोयोटा कंपनी का कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है। इनोवा और फॉर्च्यूनर दोनों को अभी तक प्रतिस्पर्धी के रूप में सामने कोई नहीं आया हैं। ऐसा ही हाल टोयोटा की इलेक्ट्रिक कार का है। इस कार का मुकाबला अभी तक कोई नहीं कर पाया है। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) है और यह कार इलेक्ट्रिक सेगमेंट की प्रीमियम कार है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी नियमित सफर के लिए इस कार का इस्तेमाल करते हैं। माइलेज की बात करें तो एक बार टैंक फुल हो जाने पर यह 640 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। अगर ठीक से विचार करें तो इस कार को 1 किलोमीटर तक चलाने का खर्चा अभी सिर्फ 1 रुपये है। इसमें 3 हाइड्रोजन टैंक हैं और इलेक्ट्रिक के लिये इसमें 1.24kWh का बैटरी पैक भी है।
यह भी पढे : 10-15 साल पुरानी कार मालिकों को बड़ी राहत; सरकार ने लागू किये नए नियम
इस कार में कलर हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, डिजिटल रियरव्यू मिरर, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड, वेंटिलेटेड सीट्स जैसे कई दमदार फीचर दिए गए हैं। स्टाइलिश और परफेक्ट सेडान, यह कार बिल्कुल प्रीमियम है। इस कार की कीमत 60 लाख रुपए है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :-https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)