2023 MG Gloster : Fortuner इस समय देश में सबकी पसंदीदा फुल साइज SUV है। लेकिन अब MG ने बाजार में एक ऐसी एसयूव्ही लॉन्च की है, जिसका सीधा मुकाबला Fortuner से होगा। अब एमजी ग्लॉस्टर ब्लैक स्टॉर्म को लॉन्च किया गया है। इस ग्लॉस्टर को नए अवतार में देखकर ऐसा लगता है कि, ये टाटा सफारी और टोयोटा फॉर्च्यूनर को जरूर पीछे छोड़ देगी। खास बात यह है कि, नई ग्लॉस्टर 2WD और 4WD दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगी। 2.0 लीटर डीजल इंजन द्वारा चलनेवाली यह एसयूव्ही बहोत शक्तिशाली है।
ग्लॉस्टर इससे पहले भी फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए तैयार थी। लेकिन ग्लॉस्टर का लुक कुछ खास अट्रैक्टिव नहीं रहा। लेकिन अब ग्लॉस्टर का नया लुक बिल्कुल कातिलाना और आकर्षक है। उन्नत ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एसयूवी को देखने के लिए एमजी के प्रशंसक उत्साहित हैं। यह नया लुक निश्चित तौर पर कार को लोकप्रिय बनाएगा। अभी तक Fortuner को टक्कर देने के लिए कोई कार नहीं आई थी, लेकिन अब MG ने Gloster को बाजार में लॉन्च कर Fortuner को बड़ा झटका दिया है।
जरूर पढे : दिन में भी क्यों चालू रहती है नई बाइक या स्कूटी की हेडलाइट?
किसी भी नॉर्मल कार में 3 ड्राइविंग मोड्स होते हैं जैसे की, ईको, नॉर्मल और फास्ट। अब इस नई एमजी ग्लॉस्टर में 7 ड्राइव मोड दिए गए हैं। सेफ्टी के मामले में यह कार सबसे आगे है। एसयूव्ही को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और यह 6 एयरबैग्स, 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है। इस एसयूव्ही में 30 सेफ्टी हाइलाइट्स दिए गए हैं और इसका का माइलेज 13 किलोमीटर है। किमत कि बात करे तो, Fortuner से कम किमत में यानी की 38 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढे : 6 एयरबैग वाली देश की पहली SUV; किमत सिर्फ 6 लाख
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)