TVS iQube : कई बड़ी कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के उत्पादन में कदम रखा है। TVS कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था, जिसे अब जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रोजाना 100 से ज्यादा स्कूटर बिक रहे हैं। कम कीमत, अच्छे लुक्स और बेहतरीन रेंज की वजह से इस स्कूटर की डिमांड है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।
कोई भी उत्पाद जो भारतीय बाजार में सस्ता और टिकाऊ होता है, उसकी अत्यधिक खपत होना तय है। अब ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Icube बाजार में तूफान ला रहा है। इस स्कूटर का माइलेज दमदार है। इस स्कूटर में 3.04 KWH लिथियम आयन बैटरी दी गई है। खास बात यह है कि इस बैटरी पर धूल और पानी का कोई असर नहीं होता है। बैटरी को 80% चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है।
अब बात करते हैं कीमत और माइलेज की। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किमी है और इसका माइलेज 75 से 145 किमी है। TVS iCube इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर लगभग 19 रुपये खर्च होते हैं जो सामान्य पेट्रोल वाहन से काफी कम है।
ये भी पढे : 6 एयरबैग वाली देश की पहली SUV; किमत सिर्फ 6 लाख
अगर कीमत की बात करें तो सबसे पहले हमें सब्सिडी जाननी होगी। अब सरकार द्वारा सभी कंपनियों की सब्सिडी हटा दी गई है तो कई इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में बदलाव किया गया है। TVS iCube की कीमत 1,71,890 रुपये एक्स-शोरूम है। यह स्कूटर 2 वेरिएंट में आता है। दोनों वेरिएंट की कीमत में 15 हजार का अंतर है।
जरूर पढे : Tata Nano EV बाजार में मचाएगी धूम; नया लुक है और भी किलर
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)