Harley Davidson X440 : फिलहाल भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड को कोई टक्कर नहीं दे सकता। भारतीय लोगों में इस समय जो बुलेट का क्रेज फैला हुआ है वह जबरदस्त है। ऐसे में एक प्रीमियम कंपनी दमदार पावर और शानदार लुक वाली 3 लाख रुपये से कम कीमत में बाइक लॉन्च कर रही है। नई लॉन्च हो रही Harley-Davidson X 440 जल्द ही भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।
Harley-Davidson X 440 की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इस बाईक को सिर्फ 25,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। हार्ले की नई बाइक का लुक और पावर कमाल का है। दिलचस्प बात यह है कि हार्ले और रॉयल एनफील्ड की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है। Harley-Davidson X 440 का मुकाबला Royal Enfield Meteor 350, Jawa Perak, Yezdi Roadster से होगा।
इंजन 440cc सिंगल-सिलेंडर मेट के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इस बाइक की कीमत करीब 3 लाख रुपये होगी। बाइक में राउंड शेप ऑल-एलईडी हैडलैंप्स, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स होंगे। सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल ABS सिस्टम दिया गया है। इस बाइक का कई लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस बाइक को अगले महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
जरूर पढे : टोयोटा का ‘ये’ नया इंजन लायेगा ऑटो सेक्टर में क्रांती; इलेक्ट्रिक वाहन होगे बंद
हार्ले ने इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प की मदद से बनाया है। प्रीमियम कंपनी हार्ले के इतिहास में यह उनकी सबसे सस्ती बाइक होगी। कम कीमत की वजह से हार्ले अब रॉयल एनफील्ड को आसानी से टक्कर दे सकती है। अब बुलेट के फैंस इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि, रॉयल एनफील्ड कंपनी इस बाईक को क्या नया विकल्प देगी।
ये भी पढे : देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिर्फ 25,000 में घर ले आए
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)