Maruti Suzuki : इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए वाहन कंपनियां अपने अलग-अलग मॉडल वाहन बाजार में उतार रही हैं। भारत में MPV/SUV की मांग तेजी से बढ़ रही है। बाजार में ऐसे ग्राहक हैं जो एक प्रीमियम वाहन की तलाश में हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर मारुति सुझुकी जल्द ही अपनी अब तक की सबसे बड़ी कार Maruti Suzuki Invicto लॉन्च करने जा रही है। Maruti Suzuki एक मशहूर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए अपडेट और फीचर्स के साथ मॉडल बाजार में उतारती रहती है। मारुति सुजुकी अपनी सबसे प्रीमियम कार 5 जुलाई को लॉन्च करेगी।
लॉन्च होने से पहले कार की बुकिंग 19 जून से शुरू होगी। यह मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच साझेदारी में बनने वाली चौथी कार होगी। नई कार इनविक्टो टोयोटा इनोवा हायक्रॉस एमपीवी पर आधारित होगी। इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किये गये है। इसमें सुजुकी लोगो के साथ एक नया ग्रिल और नए डिजाइन के अलॉय व्हील शामिल हैं। फीचर्स की बात करें तो इस प्रीमियम एमपीवी कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। साथ ही एडवांस असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) का सपोर्ट मिलेगा।
ये भी पढे : 1100 करोड में नीलाम हुई दुनिया की सबसे महंगी कार; बनाए गये थे सिर्फ 2 ही युनिट
इनविक्टो इनोवा हायक्रॉस के साथ पावरट्रेन ऑप्शन मिलेगा। इसमें 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा। जो 171 bhp और 205 Nm का टार्क जनरेट करता है। जिसे CVT से जोड़ा गया है। दूसरा पॉवरट्राम TNGA 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट द्वारा संचालित होगा। जिसे ई-सीवीटी ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। Maruti Suzuki Invicto को लगभग 18 लाख से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा। Invicto लॉन्च होने पर Mahindra XUV700, Kia Carnival को टक्कर देगी।
जरूर पढे : पेट्रोल कारे होगी बंद! टोयोटा लायी इलेक्ट्रिक कार; 10 मिनट में होगी चार्ज, देगी 1000 किमी रेंज
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)