swift hybrid : भारत की सबसे लोकप्रिय कंपनी मारुति सुजुकी अब हाइब्रिड सेगमेंट में उतरने जा रही है। मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ‘स्विफ्ट’ जल्द ही हाइब्रिड अवतार में नजर आएगी। कंपनी ने घोषणा की है कि, 2 कारें स्विफ्ट और डिजायर हाइब्रिड में आएंगी। यह भी कहा जा रहा है कि, यह न्यू जेनरेशन की कारे लुक, परफॉर्मेंस और माइलेज के मामले में सबसे बेहतरीन होगी।
ये भी पढे : अब पेट्रोल का टेन्शन खतम; 140km रेंज और हायटेक फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लौंच
स्विफ्ट में 2 इंजन विकल्प होंगे, जिसमें 1.2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन और 1.2L माइल्ड-हाइब्रिड इंजन शामिल है। डिजायर में 1.2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन मिलेगा। नई स्विफ्ट का माइलेज 35 किमी प्रति लीटर से ज्यादा होगा, जबकि डिजायर का माइलेज 35-40 किमी प्रति लीटर के बीच होगा। इन दोनों कारों को आप फुल इलेक्ट्रिक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी क्षमता के चलते इन दोनों कारों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।
जरूर पढे : ‘पैसावसूल’ इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार में एंट्री; 5 साल की वारंटी मिलेगी मुफ्त
फ्रंट एंड, प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेललाइट्स के साथ डिजायर को अधिक प्रीमियम लुक मिलता है। वहीं स्विफ्ट को एडवांस और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा। स्विफ्ट का बेसिक डिजाइन वही रहेगा, ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। मारुति सुजुकी हमेशा से आम आदमी के बजट में फिट होने वाली कारें बनाने वाली पसंदीदा कंपनी रही है। अब नई हाइब्रिड स्विफ्ट और डिजायर की कीमतें भी कम होने की उम्मीद है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )