Best Mileage Electric Scooter : देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है। एक से बढकर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लाँच हो रहे है। भारतीय मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हो गई है। हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी PURE ने हाल ही में EPluto 7G Max नाम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग अब देश भर में उपलब्ध है। इसकी डिलीवरी आगामी त्योहारी सीजन के दौरान शुरू होने वाली है। कंपनी ने आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ईप्लूटो 7जी मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। । यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। जिसमे मैट ब्लैक, रेड, ग्रे और व्हाइट शामिल है।
ePluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है, जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाता है जो 3.21 bhp की पावर प्रदान करता है। यह बैटरी पैक AIS-156 के तहत प्रमाणित है । कंपनी का दावा है, कि इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 201 किमी तक की रेंज देता है। ePluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर पर स्कूटर तीन अलग-अलग राइडिंग मोड प्रदान करता है।
ये पढे : नेक्सन, ब्रेज़ा का खेल खत्म ; मार्केट में लॉन्च हुई 27 KM माइलेज देने वाली जबरदस्त SUV कार
फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट्स और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल असिस्ट, कोस्टिंग रीजेन, रिवर्स मोड और बैटरी लंबे समय तक चलने के लिए स्मार्ट एआई शामिल है। स्कूटर में स्मार्ट रीजेनरेटिव तकनीक , रिवर्स मोड असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स हैं।
ये जरूर पढे : बाकी कंपनियों की बढी टेन्शन; नए अवतार मार्केट में आयी यामाहा की यह लोकप्रिय बाइक
Pure EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम इतनी है। Pure EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर 60,000 किलोमीटर की स्टँडर्ड बैटरी वारंटी के साथ आता है, जिसमें 70,000 किलोमीटर तक ऑप्शनल एक्सपांडेड वारंटी उपलब्ध है। यह स्कूटर मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक S1 एयर,एथर 450s को टक्कर देगा।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )