Tvs Ronin Special Edition : त्योहारी सीज़न को ध्यान मे राखते हुए कई कंपनियों ने अपने वाहनों के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए है। इसी के चलते टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी आधुनिक-रेट्रो मोटरसाइकिल रोनिन का एक स्पेशल एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन वेरिएंट रोनिन के टॉप-स्पेक टीडी वेरिएंट पर आधारित है। कंपनी ने 1.73 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर इस मोटरसाइकिल को पेश किया गया है। जो कि 1.69 लाख रुपये कीमत वाले स्टॅंडर्ड टीडी वेरिएंट से 4000 रुपये अधिक है। इसमें कुछ फीचर अपग्रेड और कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। निंबस ग्रे रंग योजना में उपलब्ध है।
ये भी पढे : सिर्फ 1,708 की आसान किश्त पर घर ले आए 136km की दमदार रेंजवाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
मोटरसाइकिल का यह स्पेशल एडिशन (Tvs Ronin Special Edition) मौजूदा टीडी रेंज की तुलना में नए ग्राफिक के साथ आता है। नए स्पेशल एडिशन में प्राइमरी शेड ग्रे के साथ ट्रिपल टोन स्कीम है, जिसे ट्रिपल टोन स्कीम में लॉन्च किया गया है। साथ ही यह नया एडिशन ब्लॅक कलर का है। इस स्पेशल एडिशन वेरिएंट को यूएसबी चार्जर, फ्लाईस्क्रीन और विशेष रूप से डिजाइन किए गए ईएफआई कवर , प्री-फिटेड एक्सेसरीज के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा टॉप-स्पेक रोनिन टीडी अब एक नए कलर ऑप्शन निंबस ग्रे में उपलब्ध है।
ये भी पढे : जबरदस्त दिवाली ऑफर ! बजाज की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है 15 हजार का डिस्काउंट
इसमें 225.9cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 7,750 आरपीएम पर 20.12 BHP पावर और 3,750 आरपीएम पर 19.93NM पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन असिस्ट-एंड-स्लिपर क्लच के साथ पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।