kawasaki klx 300r : कावासाकी ने भारतीय मार्केट अपनी दो नई अपडेटेड डर्ट मोटरसाइकिलें KX 85 और KLX 300R लॉन्च की हैं। KX 85 की एक्स-शोरूम कीमत 4.20 लाख रुपये और KLX 300R कीं कीमत 5.60 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इन बाइक्स को पूरी तरह से निर्मित युनिट्स के रूप में आयात किया जाएगा।
2024 KX 85 मोटरसाइकिल में 84cc सिंगल, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 2-स्ट्रोक इंजन है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसकी पावर को एक ट्यूबलर सेमी-डबल क्रैडल फ्रेम द्वारा बढ़ाया जाता है। कंपनी ने अभी तक पावर और टॉर्क के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। (kawasaki klx 300r)
ये भी पढे : 1.20 लाख देकर इस दिवाली घर लाएं टाटा पंच; अब आयेगा असली मजा
इस डर्ट बाइक में फ्रंट में एडजस्टेबल कंप्रेशन डंपिंग के साथ 36 मिमी इनवर्टेड फोर्क और पीछे की तरफ पूरी तरह से एडजस्टेबल यूनी ट्रैक मोनोशॉक मिलता है। इसमें आगे की तरफ 202 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 150 मिमी डिस्क ब्रेक दिया है। KX 85 17-इंच के फ्रंट और 14-इंच के रियर पहियों पर चलता है।
जरूर पढे : रॉयल एनफील्ड की बढी टेन्शन; होंडा ने लौंच की 350 सीसी दमदार बाईक
KLX 300R में 292cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन है। जो 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुडा है। यह इंजन 8,000rpm पर 29bhp पावर और 7,000rpm पर 26Nm टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टिम की बात करें तो इसमें फ्रंट में 244mm डिस्क और रियर में 215mm डिस्क ब्रेक है। KLX 300R के फ्रंट में 21-इंच और रियर में 18-इंच के व्हील्स हैं। इस बाइक के साथ 4-Way एडजस्टेबल हैंडलबार सेटअप भी ऑफर किया जा रहा है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )