Odysse Vader Electric Bike : ईवी स्टार्टअप कंपनी ODYSSE ने भारतीय मार्केट में अपनी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक वाडर (VADER) लॉन्च किया है। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और अगले हफ्ते से ग्राहकों के लिए डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक इस ई-बाइक को 999 रुपये में ऑनलाइन और कंपनी के आउटलेट्स के जरिए बुक कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 1.62 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को फायरी रेड, वेनोम ग्रीन, मिस्टी ग्रे, मिडनाइट ब्लू और ग्लॉसी ब्लैक जैसे आकर्षक कलर्स में पेश किया है। ओडिसी इलेक्ट्रिक बाइक को AIS-156 बैटरी टेस्टिंग के बाद इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी से सर्टिफिकेशन मिल गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी 1 दिसंबर 2023 से शुरू होगी। (Odysse Vader Electric Bike)
ये भी पढे : होंडा सीबी 350 या रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350; कौनसी बाईक है सबसे बेस्ट ?
इस बाइक की खास बात यह है कि इसकी बैटरी और पावरट्रेन दोनों 3 साल की वारंटी के साथ आते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 7 इंच का सबसे बड़ा एंड्रॉइड डिस्प्ले है। जिसे एप्लिकेशन और ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और 17-इंच फ्रंट और रियर टायर हैं।
जरूर पढे : देश की सबसे सस्ती और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार; एक पिज़्ज़ा की कीमत में चलेगी महीनाभर
ओडिसी की इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल में 3000 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर है। इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है। एक बार चार्ज करने पर यह बाइक 125 किमी तक रेंज देती है। इसमें IP67 AIS 156 अप्रूव्ड लिथियम-आयन बैटरी है, जो 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। Odyssey Vader में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में रिवर्स और पार्किंग मोड के साथ इको, ड्राइव और स्पोर्ट जैसे 3 राइड मोड हैं।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )