AC Helmet : ट्रैफिक पुलिस को तेज धूप और बारिश में भीगते हुए घंटों सड़क के बीच में खड़ा रहना पड़ता है। उन्हे दिनभर सड़कों के शोर और धूल में अपना काम करना पडता हैं। गुजरात के अहमदाबाद सिटी ट्रैफिक पुलिस विभाग ने ट्रैफिक पुलिस की परेशानी कम करने के लिए एक नई पहल की है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए प्रायोगिक तौर पर एसी हेलमेट का इस्तेमाल शुरू किया। यह वातानुकूलित हेलमेट सिर को ठंडा रखने के साथ-साथ धूल और हानिकारक गैसों से भी बचाएगा।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
यह हेलमेट बैटरी पैक की मदद से काम करते हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर ये हेलमेट लगभग 8 घंटे तक काम कर सकते हैं। सिर को ठंडी हवा देने के अलावा, एसी हेलमेट पुलिसकर्मियों को धूल और प्रदूषण से भी बचाता है। अहमदाबाद शहर के 6 ट्रैफिक कांस्टेबलों को ट्रायल के तौर पर यह एसी हेलमेट सौंपा गया है। इसका वजन आम तौर पर ईस्तमाल किए जानेवाले हेलमेटों की तुलना में लगभग 500 ग्राम अधिक है। यह एसी हेमलेट प्लास्टिक से बना है, इसलिए यह हेड सेवर के रूप में भी काम करता है।
ये भी पढे : देश की सबसे सस्ती कार आ रही है इलेक्ट्रिक में; टाटा टियागो और एमजी कॉमेट की होगी छुट्टी
नोएडा की कंपनी करम सेफ्टी प्राइवेट लिमिटेड ने इस नए हेलमेट का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि एसी हेलमेट हवा को शुद्ध करके हेलमेट के अंदर पहुंचाते हैं। इसके लिए हेलमेट में एक मोटर भी है। अहमदाबाद के ट्रैफिक कांस्टेबलों ने 10 अगस्त से इस हेलमेट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। यह परीक्षण सफल साबित होने पर, पुलिस विभाग अपने कर्मियों के लिए इन हेलमेटों का और ऑर्डर देने की योजना बना रहा है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )