Alto 800 : BS6 (भारत स्टेज 6) वाहनों से हानिकारक प्रदूषकों के उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित वायु प्रदूषण नॉर्म्स हैं। ये नॉर्म्स 1 अप्रैल, 2020 से लागू हुए और इसकी दुसरी फेज 1 एप्रिल २०२३ से लागू होगी। इस नॉर्म्स के वजह से बहोत सारी पॉप्यूलर कार्स की निर्मिती बंद होनेवाली है।
बीएस 6 मानदंडों का पालन नहीं करने वाले वाहनों को भारत में बेचने की अनुमति नहीं है। Tata, Maruti Suzuki, Hyundai, Honda, Skoda, Volkswagen और सभी ऑटो कंपनियों को भारतीय बाजार में अपनी कारों के बेचना है तो उनके इंजन को नए नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट करना जरूरी हो गया है। जिस कार का इंजन अपडेट नहीं होगा उसे बाजार से टाटा-टाटा बाय-बाय करना पड़ेगा।
गाड़ियों से निकलने वाली हानिकारक प्रदूषण के कारण यह कदम उठाया जा रहा है | अब आपको नई BS6 Phase 2 emission Norms देखने को मिलेगी | इसे BS6 Phase II एमिशन नॉर्म में सभी गाड़ियों की इंजन RDE के साथ E20 फ्यूल के सपोर्ट सिस्टम का पालन करना होगा| 1 अप्रैल से बीएस6 फेज 2 सरकारी नॉर्म्स के मुताबिक कई कारे बंद होगी। इनमें से ज्यादातर कारें डीजल इंजन वाली हैं। Tata, Maruti Suzuki, Hyundai, Honda, Skoda, Volkswagen और अन्य सभी कंपनियों ने इस नियम को पूरा नहीं करने वाली कारों को बंद कर दिया है या अपडेट किया जा रहा हैं।
यह भी पढे : अब बिना रुके कटेगा टोल; फास्टैग की जगह यह सिस्टम आएगा
बंद होनेवाली कारो में अब Alto 800 का नाम भी शामिल हैं। मारुति सुजुकी की सबसे लोकप्रिय और एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो 800 बंद होने वाली लिस्ट में शामिल है। कंपनी इसके इंजन को नए नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट नहीं करेगी। हालांकि, ऑल्टो K10 पर नए नॉर्म्स का फर्क नहीं पड़ेगा। ऑल्टो 800 में 799cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। अभी ऑल्टो 800 को 5 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमतें 3.54 लाख से 5.13 लाख रुपए तक हैं।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU)