फिलहाल आईपीएल (IPL) शुरू हो चुका है और पूरे भारत में इसका क्रेज चल रहा है। भारत में जब आईपीएल शुरू होता है तो एक अलग ही एनर्जी पैदा होती है। आईपीएल के मौके पर कई कंपनियों को अपनी ब्रांडिंग करने का मौका मिलता है। इस मौके का फायदा उठाकर एक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी की बिक्री में भारी इजाफा देखने को मिला है।
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष में 1 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। खास बात यह है कि पिछले साल की तुलना में 3 गुना बिक्री हुई है। यह कंपनी कई शानदार ऑफर्स दे रही है। एम्पीयर प्राइमस आरसीबी वेरिएंट प्री-बुकिंग के लिए 499 रुपये में उपलब्ध होगा। कंपनी ने Zeal, Magnus और Primus जैसी कई गाड़ियां बनाई हैं और इन सभी की मार्केट में डिमांड है।
यह भी पढे : नई बोलेरो देगी महिंद्रा की अपनी ही कारों को टक्कर; देखें कैसा है लुक और क्या है कीमत
कंपनी ने शक्तिशाली और अग्रणी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ साझेदारी की है। अब यह कंपनी आधिकारिक ईवी पार्टनर बनने जा रही है। अब इस कंपनी ने मार्केटिंग के लिए और भी बड़ा काम किया है। प्रत्येक घरेलू खेल के “इलेक्ट्रिक आरसीबी प्लेयर्स” को एक लिमिटेड व्हेरीयंट आरसीबी थीम्ड प्राइमस व्हेईकल प्रदान किया जाएगा।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU)