Ather 450s Price : मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों के बीच बड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। Ola, Ather, Okinwa, Bigauss जैसी कंपनियां वर्तमान में बाजार का नेतृत्व कर रही हैं। अब ओला कंपनी को टक्कर देने के लिए एथर कंपनी एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार रही है। इस स्कूटर का नाम Ather 450S होगा।
कंपनी का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 115km की रेंज देगा और इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90kph होगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस कार की बुकिंग जुलाई के महीने में शुरू हो जाएगी। एथर की पिछली सभी स्कूटर्स की तुलना में इस स्कूटर का डिजाइन बिल्कुल अलग और कूल है। इस स्कूटर की कीमत 1.3 लाख रुपये होगी। यह कीमत सब्सिडी मिलाके बताई गई है।
जरूर पढे : दिन में भी क्यों चालू रहती है नई बाइक या स्कूटी की हेडलाइट?
इस स्कूटर में 3kW का बैटरी पैक शामिल है और कंपनी ने इस स्कूटर में कई डिजिटल और हाईटेक फीचर दिए हैं। अगर आप भी एक सस्ता और कूल इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इस स्कूटर पर जरूर विचार कर सकते हैं। नई Ather 450S यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी कि लोकप्रिय 450X स्कूटर का लोवर व्हर्जन होने जा रहा है। एथर का 450X आपको 146 की रेंज देता है और इसकी कीमत 1.27 लाख रुपये है।
ये भी पढे : Iphone की कीमत में लॉन्च हुई बजाज की Nano कार; देखिए, क्या है कीमत और माइलेज
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)