Ather Fast Charging Station : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए कई वाहन निर्माताओ ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन किए है। जिन्हें ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन लोगों में शिकायत है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में ज्यादा समय लगता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए और इस समस्या के निवारण के एथर और हीरो मोटो कॉर्प एक साथ आए हैं। इन दोनों कंपनियों ने देश में चार्जिंग स्टेशनों (फास्ट चार्जिंग स्टेशन) का नेटवर्क बढ़ाने के लिए साझेदारी की है। हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक सहायक कंपनी Vida ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी साझा की है। दोनों कंपनियां देश में फास्ट चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने पर फोकस करेंगी।
ये भी पढे : रास्ते में गाड़ी का पेट्रोल हुआ ख़त्म; डायल करें ‘ये’ इमर्जन्सी नंबर
इस साझेदारी के माध्यम से, 100 शहरों में 1900 स्टेशन उपलब्ध होंगे, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन उपयोगकर्ता विडा और एथर ग्रिड का उपयोग कर सकेंगे। इसके जरिए देश के 100 शहरों में 1900 चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। BIS ने स्वदेशी चार्जिंग स्टेशन को मंजूरी दी भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने हाल ही में लाइट इलेक्ट्रिक कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम (LECCS) को मंजूरी दे दी है। ये बीआईएस द्वारा मंजुरी मिलनेवाले देश के पहले AC और DC चार्जिंग कनेक्टर हैं। ये चार्जिंग ग्रिड हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
जरूर पढे : 9 जनवरी को लौंच होगी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर इलेक्ट्रिक अवतार में; होंडा मचायेगी बवाल
इन चार्जिंग पॉइंट्स का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को माई विडा या ईथर अॅपपर नेविगेशन मिलेगा। इन अॅप्स के जरिए ग्राहकों को उनके नजदीकी चार्जिंग प्वाइंट की जानकारी मिलेगी। इससे ग्राहकों के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करना आसान हो जाएगा।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9