Avon e-Plus : ईंधन के भाव आसमान छू रहे है। इसलिये भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसके परिणामस्वरूप पिछले कुछ महीनों में देश के बाजार में कई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढती डिमांड को ध्यान में रखकर कई सारी वाहन निर्माता कंपनीया इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में लाँच कर रही है। मार्केट में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जो एक से बढकर एक शानदार सेफ्टी फीचर्स और सुविधाओं के साथ आते हैं। अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एवन ई-प्लस (Avon e-Plus) कम बजट में सबसे अच्छा ऑप्शन है। इस्की सबसे अनोखी बात यह है की इसे आप चार्जिंग खतम होने के बाद भी चला सकते है।
Avon E Plus Electric Scooter को Avon कम्पनी द्वारा भारतीय मार्केट में पेश किया गया। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 48V/12Ah की लिथियम आयन बैटरी के साथ आता हैं। साथ ही साथ Avon E Plus Electric Scooter में 220V की मोटर को जोडा गया हैं जो BLDC तकनीक पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक -स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 50 किमी तक की रेंज दे सकता है।
स्कूटर को फुल चार्ज करने के लिए 4 से 8 घंटे लगते है। ये आपके कम दूरी के छोटे-छोटे काम करने में बड़ी मदद कर सकता है। एवन ई-प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में ड्रम ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। इसमें डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, USB पोर्ट, पुश स्टार्ट, LED Light जैसे फीचर्स मिलते है।
जरूर पढे : WagonR और Swift को पिछे छोड ‘ये’ बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी खासी स्टोरेज कैपेसिटी के साथ आता है। इसकी कीमत की बात करें तो एवन ई-प्लस की कीमत 25,000 रुपये एक्स-शोरूम है और इसकी ऑनरोड कीमत 29,371 रुपये इतनी है।
ये भी पढे : आपकी कार को अंदर से खोखला बना रहे पेट्रोल पंप! ऐसे पहचाने तेल का खेल
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)