Bajaj : सेगमेंट में रॉयल एनफिल्ड की बाइक्स का बोलबाला है, इसके सामने भारतीय मार्केट में कोई भी नहीं टिक पाया। लेकिन अब रॉयल एनफिल्ड को चुनौती देने बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 को एक बार फिर से लाँच किया जाएगा। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बाइक एक क्रूजर बाइक है। जिसे कंपनी अब नये शानदार लुक और अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश किया जायेगा। इस बाइक की सीट विशेष रूप से कम ऊंचाई वाले लोगों को भी अच्छी सवारी देने के लिए डिज़ाइन की गई है।
जरूर पढे : टोयोटा ने भारत में लाया चलता-फिरता महल; SUV नहीं, दुनिया का आंठवा अजूबा है
इसके इंजन को छोडकर अन्य सारे पार्टस और फीचर्स बदल दिये गये है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 बाइक एक हल्की क्रूजर बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर 160 सीसी इंजन दिया है। यह इंजन 15 PS की पावर और 13.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के अगले पहिये में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक है। बाइक के फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक है। इसमें टायर ट्यूबलेस हैं। बाइक में सिंगल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी है।
यह भी पढे : नेक्सोन को छोडो! 10.6 लाख में मिल रही है डुअल क्लाइमेट कंट्रोलवाली कार; किमत कम, फीचर्स ज्यादा
सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं। बाजार में उपलब्ध बाईक की कीमत १. १७ लाख रुपये इतनी है हालाकी आनेवाले मॉडल की कीमत बढ सकती है। अब ये एकलौती बाईक होगी, जो मार्केट में बुलेट को टक्कर देगी।
एक क्लिक में पढे महत्वपूर्ण न्यूज : क्या बात है! मारुती सुझुकी कंपनी ने बनाई उड़ने वाली कार; ‘इतनी’ है कीमत
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )