bajaj chetak premium 2024 : पिछले कुछ सालों में ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। भारतीय मार्केट में ‘हीरो इलेक्ट्रिक’, ‘ईथर’, ‘ओला’, ‘टीवीएस’ जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर धूम मचा रहे हैं। इन स्कूटरों को टक्कर देने के लिए अब बजाज अपना ‘चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर’ नए रूप में लेकर आया है।
पिछले साल अर्बन वेरिएंट के रूप में चेतक ईवी का अधिक किफायती वर्जन लॉन्च करने के बाद बजाज ने अब रेंज-टॉपिंग प्रीमियम वेरिएंट में एक बड़ा अपडेट दिया है। 2024 प्रीमियम में 3.2kWh बैटरी पैक है। एक बार चार्ज करने पर यह 127 किमी रेंज प्रदान करता है। बैटरी को चार्ज करने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। वैरिएंट की कीमत 1.35 लाख रुपये है, जो कि पिछले मॉडल की तुलना में 15,000 रुपये अधिक है।
ये भी पढे : 1.20 लाख की डाउनपेमेंट पर घर ले जाएं 6 एयरबैग वाली SUV; जानिए कितनी होगी EMI?
अपडेटेड चेतक प्रीमियम के फीचर्स में नया 5-इंच टीएफटी डैशबोर्ड है। अपने स्मार्टफोन को डैश से जोड़ने से आपको नेविगेशन अपडेट, नोटिफिकेशन अलर्ट और म्यूजिक प्लेबैक जैसी सुविधा मिलती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हिल होल्ड मोड जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स मोड भी है। चेतक प्रीमियम हेज़लनट, इंडिगो मेटालिक ब्लू और ब्रुकलिन ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है।
जरूर पढे : भारतीय मार्केट में तहलका मचाने को तैयार टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार; सिर्फ 21000 के डाउन-पेमेंट के साथ बुकिंग शुरू
चेतक प्रीमियम स्कूटर में रियर ब्लिंकर, सेल्फ-कैंसलिंग ब्लिंकर, राईट और लेफ्ट कंट्रोल स्विच, इलेक्ट्रॉनिक हैंडल और स्टीयरिंग लॉक, सीट स्विच और हेलमेट बॉक्स लैंप हैं। बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में ‘ग्रीन स्कोर’ भी जोड़ा है। इससे रायडर्स को अपने कार्बन फूटप्रिंट मॉनिटर करने, ईंधन की खपत कम करने और पैसे बचाने में मदद मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला TVS iQube, Hero Vida V1 और Ola S1 से होगा।
bajaj chetak premium 2024 ओला को मिलेगी टक्कर
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )