Bajaj pulsar NS125 2024 : बजाज ऑटो ने हाल ही में पल्सर NS160 और NS200 के साथ 2024 पल्सर NS125 लॉन्च किया है। सबसे छोटी पल्सर NS125 को कुछ नये अपडेट के साथ पेश किया गया है। बजाज ने पल्सर NS125 की कीमत 1,04,922 रुपये एक्स-शोरूम रखी है मौजूदा मॉडल की तुलना में यह लगभग पहले से 5,000 रुपये से ज्यादा महंगी है।
पुराने बल्ब हेडलाइट के जगह , नई पल्सर NS125 को सेंटर में एलईडी डीआरएल का एक सेट मिलता है। कंपनी ने NS125 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को एक नई पूरी तरह से डिजिटल यूनिट के साथ बदल दिया है। बाइक अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है। इसके अलावा बाइक में एक यूएसबी पोर्ट है। बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम के साथ फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील हैं।
ये भी पढे : खुशखबर! ये लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ 24,000 से सस्ता
नई पल्सर NS125 में वही 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 11.8bhp पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। मार्केट मेंपल्सर NS125 का मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 125R और TVS रेडर 125 से है।
जरूर पढे : टाटा मोटर्स मचाएगी धमाल; लॉन्च होंगी 4 नई एसयूवी