bentley flying spur : लग्जरी कारों की बात ही कुछ और है। यह कारें हर किसी का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींच लेती हैं। भारतीय मार्केट में अब ऐसी एक और कार ने दस्तक दे दी है। लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी बेंटले ने भारतीय मार्केट में अपनी नई लग्जरी सेडान फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड लॉन्च कर दी है। बेंटले फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड की कीमत भारत में 5.25 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है। यह अल्ट्रा लग्जरी सेडान पहले V8 और W12 इंजन के साथ मौजूद थी, लेकिन अब कंपनी ने इसे प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया है। भारत में बेंटले की एक्सक्लूसिव मोटर्स कंपनी के साथ आधिकारिक साझेदारी है। इसके जरिए यह लग्जरी कार बेची जाएगी।
ये भी पढे : टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया मिनी इलेक्ट्रिक ट्रक; देता है 154 किमी तक की रेंज
बेंटले ने इस कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.9-लीटर V6 इंजन जो दिया है जो 536 bhp की अधिकतम पावर और 750 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड कर 800 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड 285 किमी प्रति घंटे की है। यह कार सिर्फ 4.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड कई कस्टमायझेशन ऑप्शन्स के साथ आती है, जिसमें 60 से अधिक एक्सटर्नल पेंट ऑप्शन्स , साथ ही मुलिनर और टेलर-मेड फिनिश शामिल हैं।
इस कार में गोलाकार एलईडी हेडलाइट्स, क्रिस्टल जैसी डीआरएल, 10-स्पोक 22-इंचअलॉय व्हील और स्क्वेअर-आउट एलईडी टेललाइट्स दिए हैं। इसके अलावा, फीचर्स की बात करें तो फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 21-चैनल साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है। मार्केट में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज एएमजी-जी63, एस्टन मार्टिन वैंटेज, मर्सिडीज-बेंज मेबैक एस-क्लास से है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )