Bgauss B8 : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जबरदस्त डिमांड है। इसलिए भारतीय मार्केट में लगातार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं। बडी बडी वाहन निर्माता कम्पनियों के साथ साथ नई स्टार्टअप कंपनियां भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतर रही है। मार्केट में शानदार लुक और दमदार फीचर्स के साथ कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए गये हैं। इन स्कूटरों की ग्राहकों में काफी क्रेज है। आपको आपके बजट और रेंज के हिसाब से अलग-अलग ऑप्शन्स देखने को मिल जाएंगे। अगर आप भी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो Bgauss B8 आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। शानदार लूक वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 साल पहले मार्केट में लॉन्च हुआ है, जिसे ग्राहकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है।
ये भी पढे : अब बाइक खुद बताएगी सर्विसिंग का सही समय; Honda ने लॉन्च की Platina जितना माइलेज देनेवाली बाईक
BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें लेड एसिड मॉडल, लिथियम आयन मॉडल और एलआई टेक्नोलॉजी मॉडल शामिल हैं। BGauss B8 कंपनी का हाय परफॉर्मिंग स्कूटर है, जिसमें 1,900W हब-माउंटेड मोटर और 1.45kWh रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी है। B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन असिस्ट, लाइव ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, राइड मैट्रिक्स और रिमोट डायग्नोस्टिक्स, एलईडी इंस्ट्रूमेंट पॅनल, डेटाइम रनिंग लाइट्स, कीलेस स्टार्ट, रिवर्स असिस्ट, साइड स्टँड सेंसर, सेंट्रलाइज्ड सीट लॉक, यूएसबी चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स है है।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
BGauss का दावा है कि, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 70 किलोमीटर तक चल सकता है। B8 स्कूटर रेड, ब्लू, ग्रे आणि व्हाईट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। BGauss B8 इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की बात करें तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ 74,495 की एक्सशोरूम कीमत के साथ खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी आपको emi ऑप्शन भी दे रही है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )