bmw mini cooper : बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी नई एक मिनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। इलेक्ट्रिक मिनी चार्ज्ड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 55 लाख रुपये होगी। इस स्पेशल एडिशन मॉडल की सिर्फ 20 युनिट्स ही भारतीय मार्केट के लिए उपलब्ध कराई गई हैं। इस कार को ग्राहक shop.mini.in वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं। मिनी चार्ज्ड एडिशन मिनी स्मार्ट वॉलबॉक्स चार्जर और पोर्टेबल डीसी चार्जिंग केबल की एक बार की इंस्टॉलेशन के साथ आता है।
मिनी चार्ज्ड एडिशन सफल मिनी 3-डोर कूपर SE का पहला लिमिटेड एडिशन है। जिसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कार का लुक मिनी 3-डोर कूपर SE जैसा ही रखा गया है। इसमें 32.6kWh बैटरी पैक मिलता है। यह इलेक्ट्रिक मिनी कार 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी रफ्तार से दौड़ने सक्षम हैं। बीएमडब्ल्यू की मिनी इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 270 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें दो रायडिंग मोड स्पोर्ट और ग्रीन दिए गए है।
ये भी पढे : टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार ने तो वाट लगा दी; सिर्फ 20 km चलने के बाद हो गई खराब
मिनी चार्ज्ड एडिशन को डुअल-टोन पेंट स्कीम रेड और ब्लैक के साथ लॉन्च किया गया है। केबिन में ऑल-ब्लैक थीम है। साथ ही, स्पोर्ट्स सीटों में लेदरेट कार्बन ब्लैक अपहोल्स्ट्री मिलती है। कार में नप्पा लेदर रैप्ड मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है। कार में बॉडी पैनल के साथ एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। साथ ही कार में रनिंग लाइट्स, एलईडी हेडलाइट्स, डिजाइनर व्हील्स दिए गए हैं। 17 इंच के मिनी इलेक्ट्रिक पावर स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार के बोनट पर पीले रंग की हाइलाइट्स के साथ कंट्रास्ट फ्रोज़न रेड स्पोर्ट्स स्ट्राइप्स भी होंगी।
जरूर पढे : महिंद्रा XUV300 का सस्ता वेरिएंट लॉन्च; टाटा नेक्सन से भी है सस्ता
बीएमडब्ल्यू के मिनी इलेक्ट्रिक मॉडल में वायरलेस चार्जिंग, बेहतर ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, मल्टीफंक्शनल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रैश सेंसर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, रन-फ्लैट टायर और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स हैं।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )