byd electric car : चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD भारतीय मार्केट में विस्तार करना चाह रही है। कंपनी पहले ही दो इलेक्ट्रिक कारें बाजार में पेश कर चुकी है। जिसकी कीमत बहुत ज्यादा है। लेकिन अब कंपनी एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है जो 10 से 12 लाख की कीमत में शानदार रेंज देगी।
फिलहाल कंपनी दो इलेक्ट्रिक कारे ई 6 एमपीवी और ऑटो 3 एसयूवी बेच रही है। BYD ने भारतीय मार्केट के लिए सीगल और सी लायन दो नामों को ट्रेडमार्क किया है और कहा जा रहा है कि सीगल कंपनी की एंट्री लेवल कार हो सकती है। भारतीय मार्केट में किफायती इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए, BYD जल्दही 10 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ सीगल भी लॉन्च कर सकता है। इसके साथ ही SEAL नाम की एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान भी आने वाले समय में भारतीय सड़कों पर नजर आ सकती है।
ये भी पढे : Royal Enfield रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 का टीजर रिलीज; जल्द ही होगी मार्केट में लॉन्च
BYD Seagull में शानदार बैटरी पैक दिया गया है। साथ ही यह कार 70kw की पावरफुल मोटर भी है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 400km से भी ज्यादा रेंज देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक कार में 30kwh और 38kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। ऐसे में अगर आप इस कार की बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर लें तो आपको 400 किमी तक कार चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर है, जो सिर्फ 30 मिनट में बैटरी को 80 % तक चार्ज कर देगा।
इलेक्ट्रिक हैचबैक में एक क्लोज्ड फ्रंट फेसिया, शार्प एलईडी हेडलाइट्स, एक बड़ी विंडशील्ड, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन, रूफ स्पॉइलर और कनेक्टेड टेललाइट्स हैं। BYD Seagull में 12.8-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। अगर यह कार भारतीय बाजार में आती है तो यह टाटा मोटर्स, एमजी मोटर और सिट्रोएन जैसी कंपनियों को कडी टक्कर देगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )