Citroën C3 : मौजूदा समय में मारुति की स्विफ्ट भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बताई जाती है। मारुति ने हमेशा कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें बनाई हैं। स्विफ्ट से पहले भी यह रिकॉर्ड मारुति की कार ऑल्टो के नाम था। लेकिन अब स्विफ्ट को टक्कर देने के लिए एक नई कार बाजार में आ गई है। Citroën कंपनी की Citroën C3 कार अब काफी पॉपुलर हो रही है। 2021 में लॉन्च होने के बाद से ही इस कार को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
आप Citroën C3 को Swift से कम किमत में घर ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं लुक्स और सेफ्टी के मामले में भी यह कार बेहतरीन है। हालांकि स्विफ्ट मायलेज में बढीया है, लेकीन सुरक्षा बिल्कुल नहीं है। इसकी तुलना में Citroën C3 की सुरक्षा बेहतर है। इंटीरियर केबिन स्पेस, ग्राउंड क्लीयरेंस और हाई-टेक फीचर्स के मामले में भी यह कार स्विफ्ट से आगे है। कुछ दिनों पहले Citroën C3 को “2023 वर्ल्ड अर्बन कार” नाम से एक अवार्ड भी मिला था।
यह भी पढे : इस कंपनी ने लौंच की जबरदस्त कार; बजट में भले ही न आए लेकीन देख के दिल गार्डन गार्डन हो जायेगा
इस कार में दमदार पेट्रोल इंजन है। इस कार का माइलेज 19-20 के बीच है। इस कार की कीमत (एक्स-शोरूम) 5.98 लाख रुपये से शुरू होती है। कार में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, ऊंचाई-समायोज्य ड्राइवर की सीट, रिमोट कीलेस एंट्री, चार स्पीकर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग की पेशकश की गई है।
Citroën C3 की इमेजेस देखने के लिये क्लिक करे
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)