Citroen C3 Aircross Mileage : आजकल लोग कार या फुल साइज एसयूवी के बजाय कॉम्पैक्ट एसयूवी पसंद करते हैं। फिलहाल एक नई कंपनी मारुति, टाटा और हुंडई को टक्कर देने के लिए अपने नए मॉडल लॉन्च कर रही है। इस कंपनी का नाम Citroen है और अब इस कंपनी ने एक लोकप्रिय कार का अपडेटेड वर्जन बाजार में उतारा है। Citroen C3 का Aircross मॉडल जल्द ही बाजार में आएगा। मॉडल का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, MG Astor, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq से होगा।
Citroen कंपनी इस मॉडल को इतने बड़े स्पर्धा में क्यों लाई? और क्या यह मॉडल चलेगा? आपके मन में ऐसा सवाल जरूर उठा होगा। लेकीन ये कार चलेगी क्योकी इस कार में सब कुछ पर्याप्त है। ऐसे में इसमें कई हाईटेक फीचर दिए गए हैं। कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। लुक्स के मामले में भी ये कारें आगे हैं। माइलेज भी शानदार और सबसे खास बात ये है कि ये इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है। और तो और इस कार के पिछले मॉडल Citroen C3 को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
यह भी पढे : भारत में नए ट्रैफिक नियम; टायर पर आज से लगेगा 20 हजार का चालान
डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल क्लस्टर रेगुलर सी3 से अलग होंगे। सी3 एयरक्रॉस को शुरू में केवल पांच सीटों वाले के रूप में पेश किया जा सकता था और सात सीटों वाला बाद में लाइनअप में शामिल हो जाएगा। इसे सीएमपी प्लेटफॉर्म द्वारा सी3 के रूप में रेखांकित किया जाएगा। इस एसयूवी का माइलेज करीब 19 हजार और कीमत करीब 7-8 लाख रुपये होगी।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)