इतनीसी EMI में घर ले आएं जबरदस्त एसयुवी; क्रेटा, ग्रैंड विटारा, नेक्सन खरीदने पर कितना होगा EMI

creta grand vitara nexon emi : लोन पर कार खरीदने के कई फायदे हैं। इसमें आपको बहुत सारा पैसा एकही बार में इन्वेस्ट नही करना पडता। भुगतान करने के लिए काफी समय मिलता है। ऐसे कई फायदे हैं जो हमें लोन पर कार खरीदने पर मिलते हैं। लेकिन एक बात ध्यान देने वाली है कि, क्या वाकई हमें चार पहिया वाहन की जरूरत है? यह सोचकर हमे कार खरीदनी चाहिये।

क्रेटा, ग्रैंड विटारा और नेक्सन कार खरीदने पर कितनी ईएमआई देनी होगी? कितना डाउनपेमेंट आवश्यक है? हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। इन सभी कारों की बाजार में काफी डिमांड है। साथ ही इसकी कीमतें, माइलेज और परफॉर्मेंस भी बेहतरीन है।

Creta Facelift
Creta Facelift

अगर आप हुंडई कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Hyundai Creta E खरीदना चाहते हैं तो निम्नलिखित गणित को अच्छे से समझ लें। क्रेटा खरीदने के लिए 2 लाख 17 हजार रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद बैंक आपको बाकी रकम 8 लाख 70 हजार रुपये लोन के तौर पर देगा। अगर इस रकम पर ब्याज दर 8 फीसदी है तो आपको ईएमआई के तौर पर हर महीने 17 हजार 632 रुपये चुकाने होंगे। लोन अवधि 5 वर्ष होगी।

जरूर पढे : लॉन्च से पहले लीक हुई महिंद्रा थार 5 डोर की तस्वीरें; देखो, कैसा है जलवा

Maruti SUV

अगर आप मारुति सुजुकी की प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara Sigma) खरीदना चाहते हैं तो आपको 2 लाख 14 हजार रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद बची हुई रकम 8 लाख 56 हजार रुपये बैंक आपको लोन के रूप में देगा। अगर इस रकम पर ब्याज दर 8 फीसदी है तो आपको ईएमआई के तौर पर हर महीने 17 हजार 357 रुपये चुकाने होंगे। लोन अवधि 5 वर्ष होगी।

Tata Nexon CNG Launched Date

टाटा मोटर्स की 5 स्टार सेफ्टी एसयूवी नेक्सन बहुत कम समय में लोकप्रिय हो गई। अब भी इस एसयूवी की काफी डिमांड है। अगर आप टाटा नेक्सन (Tata Nexon Smart) खरीदना चाहते हैं तो आपको 1 लाख 61 हजार रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद बैंक आपको बाकी रकम 6 लाख 47 हजार रुपये लोन के तौर पर देगा। अगर इस रकम पर ब्याज दर 8 फीसदी है तो आपको ईएमआई के तौर पर हर महीने 13 हजार 139 रुपये चुकाने होंगे। लोन अवधि 5 वर्ष होगी।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Leave a Comment