Detel ev : देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग बढ रही है । ग्राहक पेट्रोल स्कूटर को छोडकर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर जोर दे रहे है। लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत होने के कारण सामान्य ग्राहक इसे नहीं खरीद पाते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप Detel ने भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Detel Easy Plus लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 39,999 रुपये है। कंपनी का कहना है कि Detel Easy Plus देश का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Detel Easy Plus एक लो स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे दैनंदिन उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है।
ये भी पढे : 140 KM की रेंज और किमत भी बजेट में; अब आयेगा असली मजा
Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर 250W इलेक्ट्रिक मोटर और 48V 12AH LiFeP04 लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी के साथ आता है। इस बैटरी को चार्ज में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 60 किमी तक की रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। Detel Easy Plus स्कूटर 170 किलोग्राम की भार उठा सकता है। स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है। इस Detel ev में दोनों पहियो पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें मेटैलिक ब्लैक, मेटैलिक रेड, मेटैलिक येलो, गनमेटल और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन शामिल है।
जरूर पढे : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की OLA की बोलती बंद; बुलेट जितनी है पॉवरफुल
कंपनी इस स्कूटर पर 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है। जो 40,000 किमी तक वैध है। इस स्कूटर पर प्रीपेड रोडसाइड असिस्टेंस पैकेज और फ्री हेलमेट मिल रहा है। फीचर्स की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, एलईडी हेडलाइट,ट्यूबलेस टायर, ड्रम ब्रेक और पैडल जैसे फीचर्स के साथ आता है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है। Detel Easy Plus पूरे देश में Detel India की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )