तगड़ा माइलेज देने वाली इन 5 कारों पर महाबचत ऑफर’; मिलेगा 1.5 लाख का डिस्काउंट । Diwali Car Offers 2023

Diwali Car Offers 2023 : इस साल अक्टूबर और नवंबर 2 महीने त्योहारों के हैं। नवरात्रि-दशहरा जैसे त्योहार चल रहे हैं और नवंबर महीने में दिवाली-भाइदुज जैसे त्योहार आ रहे हैं। इस दौरान ऑटोमोबाइल समेत कई सेक्टर तेजी से बढ़ रहे हैं। इस अवधि के दौरान बड़ी मात्रा में व्यापार और टर्नओवर होता है। अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए ऑफर दे रही हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में आए दिन बड़े-बड़े ऑफर देकर ग्राहकों को आकर्षित किया जाता है।

अब कई कंपनियां अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि त्योहारी ऑफर के मौके पर दमदार माइलेज देने वाली कारों पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये सभी कारें सेडान प्रीमियम सेगमेंट में आती हैं। अगर आप भी इस आने वाली दिवाली पर एक प्रीमियम कार खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

ये भी पढे : इस दिवाली जीरो डाउन पेमेंट में घर लाएं Honda Activa; साथ में 5,000 रुपये का डिस्काउंट

Sr.Noगाडी का नामडिस्काउंटऑफर डीटेल्स
 1) स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia)  1.5 लाख रुपये 60,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 60,000 km तक का कॉम्प्लिमेंट्री सर्विस मेंटेनेंस ऑफर
 2) फॉक्सवैगन वर्टस  40,000 रुपये नकद डिस्काउंटलॉयल्टी बोनस
 3)होंडा सिटी75,000 रुपये25,000 एक्सचेंज बोनस, 6,000 लॉयल्टी बोनस,  4,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट
 4)मारुति सुजुकी सियाज38,000 रुपये10,000 एक्सचेंज बोनस, 25,000 लॉयल्टी बोनस,  3,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट
 5) हुंडई वरना (Hyundai Verna)25,000 रुपये नकद डिस्काउंट मेंटेनेंस ऑफर

जरूर पढे : इस दिवाली हिरो स्प्लेंडर पर मिल रहा है तगडा डीस्काउंट; ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Leave a Comment