मुंबई :
गए वो दिन जब ज्यादातर लोग बिना किसी झिझक के बिना ड्रायविंग लायसेंस के सड़कों पर गाड़िया चलाते थे। बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर भारत सरकार ने यातायात के नियम सख्त कर लोगों के ड्रायविंग लाइसेंस (driving-license) के बिना गाड़ी चलाने पर काफी हद तक लगाम लगाई।
नतीजन, सड़क हादसों में उल्लेखनीय ढंग से गिरावट आई। हालांकि, इस कि वजह से लाखों लोगों को एक परेशानी से जूझना पड़ा। अब उन्हें हर समय अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ रखना पड़ता है। जिसकारण अगर गलती से आप अपना वालेट घर भूल गए तो समझो आपकी शामत आ गई।
भले ही आपके पास आपके मोबाइल में ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी हो, ट्रैफिक पुलिस इसे वैध नही मानती थी।नतीजन, लोंगो को बड़ा चालान काटना पड़ता था। लेकिन इसी बीच एक खुशखबरी है। नितिन गडकरी के नेतृत्व में परिवहन विभाग लगातार नए नियम लागू कर रहा है। जिससे सड़क पर चल रहे लोगों और गाड़ियों के मालिकों की परेशानी अब कम होती नजर आ रही है।
सरकार के नए नियम के मुताबिक अब आपके ड्राइविंग लाइसेंस का डिजिटल संस्करण (download digital driving license) आपके मोबाइल में रखकर बिना किसी दिक्कत के यात्रा कर सकते है। सरकार ने डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड को भौतिक कार्ड कि तरह वैध माना है। जिसके चलते अब ट्रैफीक पुलिस आपका चालान काटने की सोचेगी भी नही।
आप निम्न प्रकार आपके मोबाइल में डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है।
डिजिलॉकर ऐप :-
मोबाइल में ‘डिजिलॉकर’ ऐप डाउनलोड करें.. फिर इसके होम पेज पर ‘डॉक्यूमेंट्स यू नीड’ सेक्शन से ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ विकल्प चुनें। विकल्प सूची से ‘सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्रालय’ चुनें। अपना ‘ड्राइविंग लाइसेंस नंबर’ दर्ज करें .. फिर ‘दस्तावेज़ प्राप्त करें’ विकल्प पर क्लिक करें .. लाइसेंस ‘पीडीएफ’ प्रारूप में डाउनलोड किया जा सकता है ..
डिजिलॉकर वेबसाइट:-
‘डिजिलॉकर’ ऐप की तरह, ‘डिजिलॉकर’ वेबसाइट से भी लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है.. ‘लॉग इन’ अपने खाते में। होम पेज पर बाएँ कोने में ‘Search Documents’ चुनें। मेनू से ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ चुनें.. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय पर टैप करें.. ‘ड्राइविंग लाइसेंस नंबर’ दर्ज करें और ‘दस्तावेज़ प्राप्त करें’ पर क्लिक करें और ‘लाइसेंस’ डाउनलोड करें।
परिवहन सेवा वेबसाइट :-
‘ड्राइविंग लाइसेंस’ को परिवहन सेवा वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले ‘ऑनलाइन सेवाएं’ अनुभाग से ‘ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाएं’ पर क्लिक करें। दिए गए ‘ड्रॉप-डाउन मेनू’ से राज्य का चयन करें।
‘ड्राइविंग लाइसेंस’ सेक्शन में ‘प्रिंट ड्राइविंग लाइसेंस’ पर क्लिक करें। अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। ‘सबमिट’ के बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी देख सकते हैं.. फिर आप इसे प्रिंट कर सकते हैं या इसे ‘पद्फ ‘ फाइल सेव कर सकते हैं।