eblu feo : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों के लिए नए नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। इलेक्ट्रिक कारों के साथ साथ इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटर्स की भी काफी क्रेज है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हर हफ्ते मार्केट में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लाँन्च हो रहे है। अब नई स्टार्टअप कंपनियां भी इस सेगमेंट में उतर रही है। ऐसी ही एक कंपनी गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने मिड-रेंज सेगमेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Eblu Feo लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे 99,999 रुपये एक्स-शोरूम कीमत के साथ मार्केट में पेश किया है।
जरूर पढे : KTM 390 Duke से उठा पर्दा; यहां पे लौंडे पिघल गये
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो गई है और डिलीवरी 23 अगस्त से शुरू होगी। यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे रायपुर फैक्ट्री में निर्मित किया गया है। अब तक देशभर में गोदावरी की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर L5M Eblu Rosie के साथ-साथ Eblu स्पिन और Eblu थ्रिल जैसी इलेक्ट्रिक साइकिलें बेची जाती थीं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 कलर ऑप्शन सायन ब्लू, वाइन रेड, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और ट्रैफिक व्हाइट में उपलब्ध है।
ये भी पढे : अब बाइक खुद बताएगी सर्विसिंग का सही समय; Honda ने लॉन्च की Platina जितना माइलेज देनेवाली बाईक
गोदावरी एब्लू फियो में 2.52 KW की लिथियम आयन बैटरी है जो 110NM का टॉर्क जेनरेट करती है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 110 किमी की रेंज देती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, 7.4 इंच डिजिटल फुल कलर डिस्प्ले, नेविगेशन असिस्टेंट, इनकमिंग मैसेज अलर्ट, कॉल अलर्ट, मोड्स डिस्प्ले, रिवर्स इंडिकेटर, बैटरी एसओसी इंडिकेटर, थ्रॉटल फॉल्ट सेंसर, मोटर फॉल्ट सेंसर,बैटरी अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इसकी कीमत 99,999 रुपये एक्स-शोरूम है। कंपनी ग्राहकों को EMI सुविधा भी दे रही है। ग्राहक फाइनेंस कराके यह इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ला सकते हैं। कंपनी एब्लू फियो पर 3 साल और 30,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )