electric bullet bike : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। कई कंपनियां इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर पेश करती नजर आ रही हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक के बाद देश के युवाओं का मुख्य आकर्षण रॉयल एनफील्ड बुलेट अब इलेक्ट्रिक अवतार में आनेवाली है। कंपनी ने पिछले साल इलेक्ट्रिक बाइक्स की घोषणा की थी। इसके बाद धीरे-धीरे इस बाइक के बारे में अन्य जानकारियां सामने आ रही हैं। इसके प्रोटोटाइप का परीक्षण शुरू कर दिया गया है। इस बाइक का प्रोडक्शन वर्जन लॉन्च होने में समय लग सकता है। कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक अगले साल मार्केट में आ सकती है। लेकिन इससे पहले ही बेंगलुरु स्थित बुलेटियर कस्टम्स ने बुलेट को इलेक्ट्रिक बुलेट में बदल दिया है। इस इलेक्ट्रिक बुलेट को ‘गैसोलीन’ नाम दिया गया है।
ये भी पढे : हीरो कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट; खरीदने का बढ़िया मौका
गैसोलीन रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बुलेट भारत की पहली इलेक्ट्रिक बुलेट है। यह इलेक्ट्रिक मॉडल रॉयल एनफील्ड बुलेट (1984 मॉडल) पर आधारित है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को बॉबर लुक देने के लिए चेसिस की लंबाई 3 इंच छोटी कर दी गई है। बुलेट का इंजन हटाकर वहां बैटरी लगा दी गई है और बैटरी को बड़े इंजन की तरह कवर कर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक बुलेट में 5kW BLDC हब मोटर और 72V 80Ah बैटरी पैक है। बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 7 घंटे का समय लगता है।
जरूर पढे : 12 लाख की एर्टिगा रह गयी पीछे; 7 लाख में मिल रही है मारुति की 7 सीटर कार
गैसोलीन इलेक्ट्रिक बुलेट में 3 मोड हैं। यह बाइक रेगुलर मोड में 90 किमी से ज्यादा और इकोनॉमी मोड में 100 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक बुलेट की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस बुलेट में बेल्ट या चेन सिस्टम नहीं है, यानी पिछले पहिये में ही इलेक्ट्रिक हब मोटर लगा हुआ है, जो सीधे पिछले पहिये को पावर देता है। बताया जा रहा है कि, इस इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने में करीब 3 लाख रुपये का खर्च आया है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )