पेट्रोल बाइक को कन्व्हर्ट करें इलेक्ट्रिक में; इस ईवी कंपनी ने लॉन्च किया EV कन्वर्जन किट

electric conversion kit bike : भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में पिछले कुछ महीनों में कई वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर और कार लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हो गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब बाइक के लिए ईवी कन्वर्जन किट लॉन्च की गई है। GoGoA1 इस ईवी स्टार्टअप कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक किट को लॉन्च किया है। आरटीओ ने भी अब इस किट को इस्तेमाल करने की अनुमति दी है।

जरूर पढे : इससे सस्ता कुछ नहीं; सिर्फ 54,780 रुपये में मिल रहा है 80km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

GoGoA1 कंपनी ने इसके लिए एक खास तरह की इलेक्ट्रिक व्हेईकल कन्वर्जन किट लॉन्च की है। यह किट बेहद सस्ती है और अब आप कानूनी तौर पर अपनी पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक में बदल सकते हैं। कंपनी ने साफ किया है कि यह किट फिलहाल 50 से ज्यादा बाइक्स को सपोर्ट करती है। इसमें हीरो, हीरो-होंडा की गाडियों के साथ-साथ स्कूटर भी शामिल हैं। इसमें एक्टिवा स्कूटर के पांच वेरिएंट भी शामिल हैं।

ये भी पढे : Royal Enfield रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 का टीजर रिलीज; जल्द ही होगी मार्केट में लॉन्च

होंडा एक्टिवा स्कूटर कन्वर्जन किट की कीमत 19 हजार रुपये है। इसके अलावा 1.6 kWh LFP बैटरी की अतिरिक्त कीमत 30 हजार रुपये है। यह बैटरी 60 किलोमीटर की रेंज देती है। बैटरी के इनबिल्ट IoT के लिए 5,000 रुपये और चार्जर के लिए 6,500 रुपये लगेंगे। एक बाइक की कन्वर्जन किट की कीमत 29,999 रुपये है। इंस्टालेशन और आरटीओ डॉक्यूमेंटेशन के लिए 5 हजार रुपये अलग से देने होंगे। स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने लोगों के लिए एक नया ऑप्शन उपलब्ध कराया है, लेकिन इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Leave a Comment