Elon Musk-Modi Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से 24 जून तक तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। पंतप्रधान नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान 24 लोगों से मुलाकात करेंगे। इस बीच पीएम मोदी टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क से मुलाकात होनेवाली थी और इस मुलाकात में ‘टेस्ला भारत में एक फैक्ट्री शुरू करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है’, इस पर चर्चा होनेवाली थी। आखिर अमेरिका के न्यूयॉर्क में मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क की मुलाकात हुई। एलोन मस्क ने टेस्ला कारों को भारत लाने का संकेत दिया है।
दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला की कारों की बिक्री पूरी दुनिया में होती है। भारत के लोग भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एलोन मस्क चाहते हैं कि भारत सरकार टेस्ला कारों पर आयात शुल्क कम करे, ताकि वह आसानी से टेस्ला कारों को भारतीय बाजार में बेच सकें। मस्क ने कहा की, मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी और यह जल्द से जल्द मुमकिन होगा। मुझे उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में कुछ घोषणा करने में सक्षम होंगे।
एक क्लिक में पढे महत्वपूर्ण न्यूज : अब कम खर्च में चार्ज होंगे इलेक्ट्रिक वाहन; हर घर को मिलेगा अलग EV मीटर
प्रधानमंत्री मोदी और मस्क की मिटिंग के पहले केंद्र सरकार ने साफ कहा था कि, विदेशों में बनी टेस्ला कारों को भारतीय बाजार में बेचने पर आयात पर बिल्कुल छूट नहीं मिलेगी। लेकीन मिटिंग बाद अब सरकार का डिसिजन में बदलाव आ सकता है, ऐसा कहा जा रहा है। अगर टेस्ला भारत में फैक्टरी लगाती है तो किमत भी कम होगी और यहां नौकरियां भी बढेगी।
सरकार ऑप्शन दे रही है कि, टेस्ला को भारत में अपना प्लांट शुरु करना चाहिए। अब एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भी भारत में एंट्री करेगी। भारत सरकार ने देश में किसी भी निवेश या महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में टेस्ला का समर्थन करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। मस्क ने कहा है की, मुझे भरोसा है, टेस्ला भारत में होगी और यह जल्दी ही मानवीय रूप से संभव हो सकेगा।
ये भी पढे : कहां अर्टिगा के पीछे पडे हो! आ गयी मारुती की पैसावसूल MPV; सिर्फ 25 हजार में कर सकते हो बुक
बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )