Evtric Rise : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण नागरिक अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं। ऑटोमोबाइल निर्माता भारतीय मार्केट में बडे पेमाने में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रहे हैं। हर हफ्ते अलग-अलग कंपनियों की इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में आ रही हैं। भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गई है। पुणे स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एवट्रिक मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, एवट्रिक राइज लॉन्च की है।
ये भी पढे : टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार ने तो वाट लगा दी; सिर्फ 20 km चलने के बाद हो गई खराब
यह हाई स्पीड मोटरसाइकिल ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर है। ग्राहकों के लिए इवी चार्जिंग एक समस्या है, यह समझते हुए कंपनी ने Evtric Rise इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 3.0 KWH लिथियम-आयन डिटेचेबल बैटरी दी है, जिसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इस बैटरी को यूजर्स 10amp माइक्रो चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। इसमें ऑटो कट फीचर है। इस बाइक की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक की रेंज देती है। साथ ही यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। यह बाइक शार्प और शानदार लुक के साथ पेश की गई है। इसमें डेटाइम रनिंग लाइट फंक्शन के साथ एलईडी सिस्टम है।
जरूर पढे : महिंद्रा XUV300 का सस्ता वेरिएंट लॉन्च; टाटा नेक्सन से भी है सस्ता
राइज़ बाइक 70v/40ah लिथियम-आयन बैटरी के साथ 2000W BLDC मोटर से लैस है। यह बाइक लाल और काले कलर में उपलब्ध है। यह बाइक रोजाना इस्तेमाल और ऑफिस आने-जाने के लिए परफेक्ट है। EVTRIC मोटर्स फिलहाल 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है। इसके लाइनअप में एव्ट्रिक एक्सिस, एव्ट्रिक राइड और एव्ट्रिक माइटी स्कूटर शामिल हैं। एवट्रिक राइज इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1,40,000 रुपये है। इस बाइक को 40,000 रुपये की डाउनपेमेंट के साथ भी बुक किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक बाइक बजाज चेतक जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को टक्कर देती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )