थार और जिम्नी को झटका! देश की सबसे लोकप्रिय ऑफरोडर एसयुवी होगी लौंच

Force Gurkha 5 Door : फिलहाल मार्केट में एसयूवी कार्स की काफी डिमांड है। ऑफरोडींग कैटेगरी में सबसे ज्यादा लोकप्रियता महिंद्रा थार को मिल रही है। अपने स्टाइलिश और दमदार लुक के कारण इस एसयूवी को अच्छी लोकप्रियता मिल रही है। महिंद्रा थार फिलहाल 3 डोर वेरिएंट में उपलब्ध है लेकिन कंपनी जल्द ही थार का 5 डोर वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन इस वेरिएंट को कड़ी टक्कर देने के लिए एक और एसयूवी मार्केट में आ रही है। फोर्स कंपनी गुरखा 5-डोर एसयूवी लॉन्च करनेवाली है। जिसका सिधा मुकाबला महिंद्रा थार से होगा।

ये भी पढे : देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयुवी हुई लौंच; सिर्फ 20 हजार में करे बुक

महिंद्रा थार मार्केट में लोकप्रिय एसयूवी में से एक है। ऑफ-रोडर एसयूवी सेगमेंट में धूम मचा रही महिंद्रा थार को अब गोरखा 5-डोर एसयूवीसे कड़ी टक्कर मिलने वाली है। फोर्स मोटर्स अपनी गोरखा एसयूवी का 5 डोर मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार के 5-डोर वेरिएंट में आपको नए फ्रंट और रियर बंपर के साथ गोरखा लोगो देखने को मिलेगा। गुरखा 5-डोर कार का इंटीरियर शानदार होगा।

कार के फ्रंट ग्रिल में एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलेंगी। इसमें राउंड एसी वेंट के साथ नई कैप्टन सीटें मिलेंगी। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल मिलेगा जो ऐप्पल और एंड्रॉइड को सपोर्ट कर सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डबल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

जरूर पढे : पेट्रोल की टेन्शन खत्म! बजाज ने लॉन्च की इथेनॉल से चलनेवाली नई Bajaj Pulsar NS160

नई गुरखा एसयूवी में 2.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 90 एचपी की पावर और 260 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है। जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुडा होगा। इसके अलावा यह एसयूवी 4X4 व्हील ड्राइव की सुविधा भी देगी। ऑफ-रोडिंग के लिए इसमें बड़े टायर मिलेंगे। गुरखा के आने वाले 5-डोर वेरिएंट का मुकाबला महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी की जिम्नी से होगा।

Leave a Comment