Ford : फोर्ड कंपनी के गाड़ियों के इंजन में आग लगने की कई घटनाए सामने आने के बाद कंपनी ने लगभग एक लाख से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल किया है। फोर्ड मोटर्स ने इंजन खराब होने की वजह से एक लाख से अधिक वाहन वापस मंगाए है। इंजन कंपार्टमेंट में आग लगने के जोखिम के कारण कंपनी 1.25 लाख SUVs और पिकअप ट्रक्स को वापस बुला रही है। नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने इस रिकॉल की जानकारी दी है।
इंजन के खराब होने की स्थिति में इंजन ऑयल और फ्यूल वाष्प कंपार्टमेंट में जमा होगा। गर्म इंजन और एक्जॉस्ट कंपोनेंट के कारण आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। अमेरिकी ऑटोमेकर ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि, वह 1.42 लाख लिंकन MKC SUVs को इंजन में आग लगने की जोखीमों की वजह से वापस बुला रही है।
जरूर पढे : आपकी कार को अंदर से खोखला बना रहे पेट्रोल पंप! ऐसे पहचाने तेल का खेल
फोर्ड मोटर्स ने इंजन से ज्यादा आवाज आने, पावर कम होने या धुआं निकलने पर वाहन को बंद कर पार्क करने की सलाह दी है। एक साल पहले भी फोर्ड मोटर्स के वाहनों में यही समस्या आयी थी। तब कंपनी ने एस्केप, लिंकन कॉर्सेयर और मेवरिक पिकअप ट्रक को रिकॉल किया था।
यह भी पढे : हर दिन 100 से ज्यादा लोग खरीद रहे ‘ये’ स्कूटर; मात्र 9 रुपये में चलती है 75 किलोमीटर
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)