सरकारी फैसले से बढ़ी कार ग्राहकों की टेंशन; अब गाड़ियों पर देना होगा 22% सेस

GST : जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक के बाद देश में कार ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने काउंसिल की बैठक में देश भर में मल्टी यूटिलिटी वाहनों (एमयूवी) पर 22% उपकर लगाने की सिफारिश पर सहमति व्यक्त की। मल्टी यूटिलिटी वाहनों (एमयूवी) पर कर का बोझ अब बढ़ जाएगा, क्योंकि वस्तु एवं सेवा कर परिषद ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) के बराबर उन पर 22% कंपनसेशन सेस लगाने को मंजूरी दी है।

परिषद ने अपनी 50वीं बैठक में निर्णय लिया कि लंबाई और इंजन मानदंडों को पूरा करने वाले एमयूवी पर कंपनसेशन सेस 20% से बढ़ाकर 22 % कर दिया गया है। कंपनियों पर टैक्स का बोझ 2% बढ़ जाएगा। काउंसिल ने सभी तरह के यूटिलिटी वाहनों पर यह ‘सेस’ लगाने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि एसयूवी की तरह एमयूवी पर भी 22% ‘सेस’ लगेगा। इसके बाद अब देशभर में मारुति सुजुकी इनव्हिक्टो , टोयोटा इनोवा, मारुति एर्टिगा , किआ करेन जैसी बड़ी गाड़ियों की कीमतें महंगी हो सकती हैं। यह सेस 28% जीएसटी के अतिरिक्त लगाया गया है।

ये भी पढे : मार्केट में आया देश का पहला हायब्रीड स्कूटर; पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्पष्ट किया कि, इसमें सेडान कारें शामिल नहीं हैं। समिति ने स्पष्ट किया था कि, सेडान कारों को एमयूवी कारों में शामिल नहीं किया जाएगा, इसलिए सेस बढ़ने से उनकी कीमत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इससे पहले भी सरकार ने एसयूवी वाहनों की परिभाषा स्पष्ट की थी। ऑटोमोबाइल पर 28% जीएसटी लगाया जाता है, जिसमें वाहन के प्रकार के आधार पर 1% से 22% तक कंपनसेशन सेस होता है।

जरूर पढे : बजट में फिट और रेंज में सुपरहिट! बिना लाइसेंस दौड़ाएं यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

एसयूवी पर 22 % कंपनसेशन सेस के साथ 28% की दर से सबसे ज्यादा जीएसटी लगता है। जिन कारों की लंबाई 4 मीटर से अधिक है, जिनमें 1500 सीसी से अधिक क्षमता वाला इंजन इस्तेमाल किया गया है और 170 मिमी से अधिक का ग्राउंड क्लीयरेंस है, उन पर 22 % कंपनसेशन सेस लगेगा।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )

Leave a Comment