hero destini 125 : इस समय मार्केट में कई नई कारें, बाइक लॉन्च हो रही हैं। हालांकि, बाइक सेगमेंट में कोई भी कंपनी देश की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बराबरी नहीं कर सकती। यह देश में दोपहिया वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री करनेवाली कंपनी है। हालांकि, अब कंपनी देश के स्कूटर मार्केट में भी अपनी स्थिती मजबूत बना रही है। हीरो के पोर्टफोलियो में प्लेजर, डेस्टिनी 125 और मेस्ट्रो एज 125 जैसे स्कूटर शामिल हैं। लेकिन अब हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में डेस्टिनी 125 का अधिक किफायती प्राइम वैरिएंट लॉन्च करके अपने स्कूटर पोर्टफोलियो को बढ़ाया है।
ये भी पढे : अब बाइक खुद बताएगी सर्विसिंग का सही समय; Honda ने लॉन्च की Platina जितना माइलेज देनेवाली बाईक
हीरो मोटोकॉर्प ने देश के मार्केट में हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर का एक नया, कम कीमत वाला वेरिएंट लॉन्च किया है। हाल ही में लॉन्च हुए इस हीरो डेस्टिनी 125 प्राइम वर्जन की कीमत 71,499 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, हाई-स्पेक हीरो डेस्टिनी 125 Xtec VX वेरिएंट की कीमत 85,738 रुपये (एक्स-शोरूम) है। स्कूटर की पुरानी स्टाइलिंग बरकरार रखी है जो बड़े हेडलैंप, बॉडी-कलर मिरर, सिंगल-पीस ग्रैब रेल और सिंगल-टोन सीट के साथ आती है। इसके अलावा, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और फ्रंट मोबाइल चार्जिंग पोर्ट की कमी है। यह तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है,जिसने पर्ल सिल्वर व्हाइट, नेक्सस ब्लू और नोबेल रेड शामिल है।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
डेस्टिनी प्राइम में 124.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 9PS की पावर और 10.36Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है की यह स्कूटर 56kmpl का माइलेज देता है। हीरो मोटोकॉर्प ने डेस्टिनी प्राइम को 71,499 रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। इस कीमत के साथ, यह 125cc स्कूटर अब सबसे किफायती डेस्टिनी वेरिएंट है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )