Hero Splendor Plus : केवल 8 हजार में घर लाएं देश की सबसे लोकप्रिय बाइक; हर महिने भरना पडेगा सिर्फ 2531 EMI

हीरो-होंडा कंपनी ने कुछ साल पहले एक ऐसी बाइक लॉन्च की थी जिसे आम लोग भी आसानी से खरीद सकें। आज वह बाइक देश के कोने-कोने में मिल जाती है। यह बाइक न सिर्फ सबसे ज्यादा माइलेज देती है बल्कि मेंटेनेंस फ्री भी है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रिय होनेवाली यह बाइक ‘हीरो स्प्लेंडर प्लस’ है। अब इस बाइक पर हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने एक शानदार ऑफर दिया है, जिसके जरिए आप इस बाइक को आसानी से खरीद सकते हैं।

हिरो स्प्लेंडर प्लस

हिरो स्प्लेंडर प्लस यह पल्सर के बाद देश की सबसे लोकप्रिय बाइक है। अब हिरो स्प्लेंडर प्लस इस बाइक को अच्छे फाइनेंस प्लान के साथ खरीदा जा सकता है। हिरो स्प्लेंडर प्लस की बाइक के बेस व्हेरीयंट की ऑन रोड कीमत 86,787 रुपये है। लेकिन अब हमें इतना पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यह बाइक आपको महज 8 हजार में मिल सकती है। आइए जानते हैं इस बाइक के फाइनेंस प्लान  के बारे में…

Hero Splendor Plus Finance Plan :

इस बाइक की ऑन रोड 86,787 है। इसमें से हम 8 हजार रुपये डाउनपेमेंट के जरिए देंगे। यानी आपको बैंक की ओर से 78,787 रुपये का लोन मिलेगा। अगर आप यह लोन 3 साल के लिए लेते हैं तो आपको 2531 रुपये प्रति माह ईएमआई के तौर पर चुकाने होंगे। यह ऋण हमें 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध है। अगर आपको उस बैंक से लोन मिलता है जिसमें आपका खाता इससे कम दर पर है, तो आपकी मासिक ईएमआई और कम हो जाएगी।  

(🚘 बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU

Leave a Comment