Honda Activa Electric Scooter: महंगे पेट्रोल के कारण, आम जनता अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अपना रूख कर चुकी है। इससे दो पहिया कंपनियों में तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने मिल रहा है। गौरतलब है की इनमे ज्यादातर ने स्टार्ट अप दिखाई दे रहे थे। नए स्टार्ट अप्स को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स को देख अब दिग्गज टू व्हीलर कंपनियां कहाँ पीछे रहें वाली है?
पिछले कुछ महीनों से दिग्गज कंपनियों ने अपने मशहुर टू व्हीलर्स के इलेक्ट्रिक संस्करण लॉंच करना शुरू कर दिए है। ताकि लोग नए कंपनियों की गाड़ियों की बजाय अपनी गाडिया ख़रीदे।
इसी बिच दिग्गज जापानी कंपनी हौंडा ने अपनी सबसे मशहूर स्कूटी Activa का इलेक्ट्रिक संस्करण जल्द ही लॉंच कर सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के CEO Atsushi Ogata ने एक इवेंट के दौरान Activa के इलेक्ट्रिक मॉडल के लॉन्च को लेकर चल रहे कयासों पर से पर्दा उतार दिया है। उन्होंने कहा कि होंडा कंपनी की स्कूटी एक्टिवा का इलेक्ट्रिक मॉडल अगले साल जनवरी 2024 में लॉन्च होगा.
Swap करने योग्य बैटरी:
मिली जानकरी के अनुसार Activa में रिमूवेबल बैटरी होगी जिसे स्वैप सकेगा। होंडा ने कुछ दिनों पहले बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ साझेदारी में अपनी बैटरी-स्वैपिंग सेवा शुरू करने की घोषणा की है . शुरू में इसका उपयोग इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के लिए किया जा सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि होंडा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्वैप करने योग्य बैटरी से लॉन्च कर सकती है. अगर यह बात सच निकली तो ‘वह’ भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटी होगी जिसकी बैटरी स्वैप की जा सकेगी।
इतनी हो सकती है कीमत:
जानकरों के अनुसार Activa Electric Model की कीमत लगभग 1.20 लाख से लेकर 1.50 लाख रुपये तक हो सकती है.
फीचर्स:
अगर हम होंडा की इलेक्ट्रिक दोपहिया सुविधाओं के बारे में बात करते हैं, तो इसमें फ्लैट सीट, इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, सीट के नीचे रिमूवेबल बैटरी के साथ सिल्वर कलर रेल जैसी जबरदस्त फीचर्स दिए जा सकते है। इस स्कूटर को अलग डिजाइनों और सस्ती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है.