Honda Activa Electric Scooter : सबसे ज्यादा बिकने वाली होंडा की लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा जल्द ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आएगी। पिछले साल से ऐसी चर्चा थी कि, Honda Activa इलेक्ट्रिक मार्केट में आने वाली है। लेकिन अब इस स्कूटर की असल लॉन्च डेट सामने आ गई है। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक को अगस्त महिने में लॉन्च होगी। इसे देश का पहला स्वैपेबल बैटरी वाला स्कूटर बताया जा रहा है।
होंडा एक्टिवा पिछले कई सालों से भारतीयों के दिलों पर राज कर रही है। कम मेंटेनेंस और अच्छे माइलेज की वजह से यह स्कूटर हमेशा से भारतीयों की पहली पसंद रहा है। अब जब कई बाइक, कार, स्कूटर इलेक्ट्रिक में आ रहे हैं तो होंडा कंपनी ने अपने लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा को इलेक्ट्रिक में लाने का ऐलान किया है।
नई इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा 23 अगस्त (honda activa electric scooter launch date) को लॉन्च होगी और यह 100-125 किमी की रेंज पेश करेगी। इस स्कूटर की कीमत 1.25 लाख तक होगी। Honda Activa Electric का मुकाबला Ola S1, TVS iQube, Ather 450X, Bajaj Chetak जैसे स्कूटर से होगा। तो अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इंतजार कीजिए और इस स्कूटर को खरीद लीजिए।
यह भी पढे : टाटा ने बाजार में उतारी सस्ती और धांसू साइकिल; कीमत सिर्फ…
इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा और रेगुलर होंडा एक्टिवा दोनों का लुक एक जैसा होगा। हालांकि, इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा और अधिक रंग विकल्पों में उपलब्ध होने की संभावना है। जल्द ही हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सड़क पर दौड़ते हुए देखेंगे। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग (honda activa electric scooter booking) की बात करें तो इस स्कूटर की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.honda2wheelersindia.com/BookNow पर करनी होगी। साथ ही बुकिंग से जुड़ी सारी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)