Honda Bike Recall : होंडा के टू-व्हीलर यूजर्स के लिए एक जरूरी खबर है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी ने अपनी कुछ लोकप्रिय मोटरसाइकिलों और स्कूटरों को वापस मंगाया है। होंडा बाइक्स का इन दिनों काफी क्रेज है। कई युवाओं के पास होंडा बाइक हैं। अगर आपके पास होंडा की बाइक है तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है।
कंपनी ने H’ness CB350 और CB350RS इन दोनों मोटरसाइकिलों को रिकॉल किया है। अगर आपके पास ये बाइक हैं तो आपको इन्हें नजदीकी डीलर के पास ले जाना चाहिए। आप नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बिना भुगतान किए यह रिपेयर फ्री में करवा सकते हैं। प्रभावित हिस्सों को बदलने का काम दिसंबर 2023 के दूसरे सप्ताह से पूरे भारत में बिगविंग डीलरशिप पर किया जाएगा।
ये भी पढे : EMI न चुकाने पर भी रिकवरी एजेंट नहीं ले जा सकते आपकी कार; जानें, ग्राहकों के अधिकार
होंडा H’ness CB350 और CB350RS इन बाइक्स के रियर स्टॉप लाइट स्विच को लेकर कई शिकायतें आई हैं। रियर स्टॉप लाइट स्विच के रबर प्रोडक्शन में खराबी के कारण पानी अंदर जा सकता है और स्विच के अंदर जंग लग सकता है और यह ख़राब हो सकता है।। इसके अलावा बाइक के बॅक एंगल सेंसर में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के कारण भी दिक्कत आ रही है। इसलिए कंपनी ने इन को बाइक्स रिपेअरिंग के लिए वापस मंगाया हैं। अक्टूबर 2020 से जनवरी 2023 के बीच बनी बाइक्स की प्रॉब्लेम मुफ्त में सॉल्व्ह किया जाएगा।
जरूर पढे : 14 लाख रुपये की मारुति ब्रेज़ा मिल रही है सिर्फ 97 हजार में; आज ही घर लाएं
होंडा सीबी350 348.36 cc के पावरफुल इंजन के साथ एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन के साथ आती है। यह बाइक 4 वैरिएंट में उपलब्ध है। होंडा H’ness CB350 की कीमत 2.10 लाख रुपये है और इसका टॉप मॉडल 2.16 लाख रुपये में उपलब्ध है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )