Honda Cars Discontinued : भारत में इस साल अप्रैल से कूछ नये नियम लागू होनेवाले है, जिसका सीधा असर ऑटो इंडस्ट्री पर गिरेगा। भारत चरण-6 (बीएस-6) उत्सर्जन मानक याने की (BS) VI फेज-2 में रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स लागू होने से इस आनेवाले 3-4 दिन में कई कारों की बिक्री बंद होने वाली है। ये नियम वाहन निर्माताओं को केवल 2 विकल्पों के साथ छोड़ देंगे। उन्हें या तो इस नियम को पूरा करने वाली कार के इंजन को अपडेट करना होगा या फिर दूसरा विकल्प होगा इंजनों को बंद करना यानी कारो को बंद कर देना।
कुछ कंपनीयो ने अपनी कार्स बंद करने का फैसला लिया है। इसमें मारुती, टाटा, होंडा के कार्स शामिल है। मात्र एक जमाने काफी लोकप्रियता बटोरी हुई कार Honda Jazz, Honda WR-V और चौथे जेनरेशन की होंडा सिटी (Honda City) अभी बंद होगी। होंडा कंपनी ने इन तीनो कार्स का मैन्युफैक्चर करना बंद करने का डिसिजन लिया है।
यह भी पढे : बड़ी खबर! 16 लोकप्रिय कारों का उत्पादन भारत में हो गया बंद
लागू होने वाले सख्त उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपने वाहनों को उन्नत करने पर वाहन विनिर्माता कंपनियों का निवेश बढ़ने से पर्सनल एवं कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ने की संभावना है। भारतीय वाहन उद्योग फिलहाल अपने वाहनों को भारत चरण-6 (बीएस-6) उत्सर्जन मानक के दूसरे चरण के अनुकूल ढालने की कोशिश में लगा हुआ है। ऐसा होने पर उत्सर्जन मानक यूरो-6 मानकों के समान हो जाएंगे।
होंडा जिन कारों को बंद करने वाली है, वे कारें आने वाले नियमों के हिसाब से तैयार नहीं है। यही कारण है कि उन्हें 1 अप्रैल से बंद कर दिया जाएगा। होंडा सिटी 5th जेन और होंडा अमेज को बीएस-6 के दूसरे चरण वाले मानकों पर खरा उतरने के लायक बनाया गया है।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU)